Friday, April 24, 2009

राष्ट्रभक्तों, गरीबों की लडाई लडते रहेंगे वरूण गांधी

पीलीभीत से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वरूण गांधी ने बुधवार को कहा कि वे राष्ट्रभक्तों, कमजोरों और गरीबों की लडाई लडते रहेंगे, चाहे इसके लिए उन्हें फिर से जेल क्यों न जाना पडे। जनसभा में आए भाजपा व विहिप कार्यकर्ताओं और भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए वरूण ने कहा कि जेल में हुई ज्यादती का उन्हें कोई दुख नहीं, लेकिन मेरी मां के आंसुओं का जवाब अब जनता देगी। वरूण बरेली संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार संतोष कुमार गंगवार के समर्थन में नवाबगंज में एक जनसभा को संबोधत कर रहे थे। वरूण ने कहा कि वे चुप नहीं बैठेंगे। जुल्म के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा चाहे मुझे फिर से एटा जेल ही क्यों न जाना पडे। जेल से निकलने के बाद वरूण की यह पहली चुनावी जनसभा थी। इस दौरान उन्होंने जनता से अपने मामा संतोष गंगवार को वोट देने की अपील की। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि वरूण के साथ जो कुछ हुआ वह सिफ एक युवक के साथ हुआ अत्याचार नहीं बल्कि देश के सारे युवकों के साथ हुआ अत्याचार है। बाद में वरूण ने पीलीभीत से अपना नामांकन भी दाखिल किया इसके मद्देनजर पीलीभीत में सुरक्षा के कडे इंतजाम किए गए।

No comments: