Tuesday, April 14, 2009

जूते का डर सताने लगा है नरेन्द्र मोदी को

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति जार्ज बुश व केन्द्रीय गृह मंत्री पी.चिदम्बरम पर जूते फेंकने की घटनाओं के बाद शायद मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी जूते का डर सताने लगा है। इससे यहां मंगलवार को आयोजित मोदी की चुनावी सभा के पण्डाल की जूता प्रूफ जाली से घेराबन्दी की गई। इतना ही नहीं, मोदी का भाषण सुनने आने वाले आम श्रोताओं को डेढ सौ फीट दूर जगह थी। राज्य में आमतौर पर आयोजित होने वाली चुनावी सभाओं में नेताओं के मंच व श्रोताओं के बीच लकडी की बल्लियों लगा कर सुरक्षा व्यवस्था की जाती रही है। भाजपा या मोदी के कार्यक्रम या चुनावी सभाओं में भी अब से पहले तक पण्डाल के इर्द-गिर्द कपडे का पर्दा दिखाई देता था। अहमदाबाद पूूर्व सीट से भाजपा प्रत्याशी हरिन पाठक के निर्वाचन क्षेत्र दहेगाम में भाजपा के स्टार प्रचारक मोदी की आयोजित सभा पण्डाल को कपडे की दीवार के अलावा साथ में लोहे की जाली से भी सुरक्षित बनाया गया था। अधिकांशत: मंच के बिल्कुल निकट तक श्रोताओं व कार्यकर्ताओं के बैठने के लिए की जाने वाली व्यवस्था के बजाए इस बार मोदी सहित भाजपा नेताओ एवं श्रोता व मीडिया कर्मियों की बैठक व्यवस्था के बीच डेढ सौ फीट से ज्यादा दूरी रखी गई। लोहे की जाली, कपडे की दीवार से पण्डाल के सुरक्षा घेरे के इर्द-गिर्द चारों ओर करीब तीस फीट खुली जमीन की लकडी की बल्लियों से अतिरिक्त घेराबन्दी की गई। इसी प्रकार सभा स्थल के बाहर बनाए जाने वाले वाहन पार्किग स्थल से मंच तक पैदल जाने वाले मोदी व उनके सुरक्षा कारवें की सभी कारों को मंच की सीढियों तक ले जाने की व्यवस्था की गई थी।

No comments: