Tuesday, April 14, 2009

सर्वेक्षण पर प्रतिबंध

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के तहत चुनाव आयोग ने मतदान पूर्व और इसके बाद के चुनाव सर्वेक्षणों के प्रकाशन और प्रसारण पर रोक लगाई जो लागू हो गई है। यह प्रतिबंध आखिरी चरण के मतदान खत्म होने तक लागू रहेगा।पंद्रहवीं लोक सभा के लिए चुनाव प्रचार अभियान मंगलवार शाम खत्म हो गया। इस चरण में चुनाव 16 अपे्रल को होंगे। 17 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 124 सीटों के लिए मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। सर्वाधिक प्रत्याशी आंध्रप्रदेश के महबूबनगर से (32) और छत्तीसगढ के रायपुर से (32) हैं जबकि महिला प्रत्याशियों में भी सर्वाधिक महबूबनगर से (5) और छत्तीसगढ के रायपुर से (5) मैदान में हैं। प्रचार अभियान खत्म होने के साथ ही भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा, बिहार-झारखंड और छत्तीसगढ-मध्यप्रदेश की अंतरराज्यीय सीमाएं सील कर दी गईं। इस चरण में उत्तर प्रदेश से वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी (वाराणसी), योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से भाग्य अजमा रहे हैं। इसी प्रकार भोजपुरी फिल्म स्टार मनोज तिवारी (गोरखपुर)और बिहार से रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री मीरा कुमार, केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री कांति सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी (बिहार) आदि के भाग्य मशीनों में बंद हो जाएंगे।

No comments: