अमरीकी दूतावास के प्रथम सचिव (राजनीतिक) पुष्पेन्द्र ढिल्लों ने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर भारत के विभिन्न प्रांतों की स्थिति का आकलन किया जा रहा है। वह विभिन्न संसदीय क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।इस सर्वे रिपोर्ट को अमरीका भेजा जाएगा। ढिल्लों मंगलवार को अजमेर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ढिल्लों ने इस सिलसिले में विभिन्न राजनीतिक दलों के नुमाइंदों से मुलाकात भी की और उनसे अजमेर की राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि मंदी का अमरीका सहित पूरे विश्व पर बुरा प्रभाव पडा है। कई जानी-मानी कम्पनियों ने कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। लोग बेरोजगार हो गए हैं। इस हालात से उबारने का अमरीकी सरकार प्रयास कर रही है। मंदी से उबरने के लिए अमरीका बैंकिंग सेक्टर की ओर देख रहा है। सरकार बैंकों को अल्प ब्याज दर पर राशि देती है। वहीं बैंक इस राशि से मुनाफा कमाते हैं। सरकार ने मंदी से लडने के लिए लोगों को खरीदारी बढाने तथा ऑटो इंडस्ट्री में पैसा लगाने की पेशकश की है। उम्मीद है कि कुछ समय बाद मंदी का दौर खत्म हो जाएगा। ढिल्लों का कहना है कि पाकिस्तान में तालिबान के लगातार बढते दखल और वहां की हुकूमत पर उसके बढते प्रभाव का अमरीका बारीकी से विश्लेषण कर रहा है। शीघ्र अन्तरराष्ट्रीय नीति बनाकर इस पर काम किया जाएगा और तालिबान पर नियंत्रण किया जाएगा।चूमी चौखटढिल्लों ने गरीब नवाज की दरगाह जियारत की। उनके साथ यूएसए में श्रम मामलों के सलाहकार ए.सुकेश भी थे। दोनों ने यहां ख्वाजा साहब के मजार पर चादर और अकीदत के फूल पेश कर दुआ की। उन्हें जियारत सैयद मुगनी चिश्ती ने कराई।
No comments:
Post a Comment