Saturday, April 18, 2009

भामाशाह योजना का जिक्र नहीं

पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है और अब, राजनीतिक दल दूसरे चरण के प्रचार में जुट गए हैं। इस बार टीवी और फिल्मी प्रचार पर खासा जोर दे रही भाजपा ने शुक्रवार को अपने घोषणापत्र पर आधारित लघु फिल्मों की श्रृंखला जारी की। मजबूत नेता-निर्णायक सरकार के संकल्प के साथ विपक्षी पार्टी ने लाडली को लक्ष्मी बनाने, आम आदमी को दो रूपए किलो अनाज देने, कर का बोझ घटाने, विदेशी बैंक में जमा काले धन को लौटाने और किसानों को सस्ता ऋण मुहैया कराने का लोकप्रिय वादा रोचक अंदाज में दोहराया है लेकिन भामाशाह योजना अभी से ताक पर रख दी है।घोषणापत्र जारी करते समय स्वयं लालकृष्ण आडवाणी ने कहा था कि केंद्र में सरकार बनी तो शिवराज की लाडली लक्ष्मी, रमन की दो रूपए किलो चावल के साथ राजस्थान में लागू की गई वसुंधरा की भामाशाह योजना को भी देश भर में लागू किया जाएगा।प्रचार सामग्री में इसका जिक्र न करने का मतलब साफ है कि आने वाले दिनों में भी यह भाजपा की प्राथमिकताओं में शामिल नहीं होगी। पार्टी प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रचार सामग्री जारी करते हुए बताया कि पांचों फिल्मों के चुनावी इस्तेमाल के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी गई है। आयोग की हरी झंडी मिलते ही सभाओं, टीवी आदि पर इन्हें दिखाना शुरू कर देंगे। लाडली थीम पर आधारित फिल्म में भाजपा ने लडकियों में व्याप्त अशिक्षा के लिए धिक्कारते हुए ऎलान किया है कि बारहवीं कक्षा के बाद हर लाडली लक्ष्मी को एक लाख से ऊपर की रकम देगी भाजपा।संप्रग पर वार करते हुए भाजपा का वादा है कि गरीबों को हर माह 35 किलो गेहूं-चावल मात्र दो रूपए किलो के भाव से मुहैया कराएगी। इसी के साथ तीन लाख की सालाना आय को आयकर मुक्त किया जाएगा। छल-बल से लूटकर विदेश ले जाए गए काले धन को लौटाकर देश के विकास में लगाएंगे और अन्नदाता किसान की खुशहाली के लिए चार फीसदी की दर से ऋण दिया जाएगा। इन वादों को पूरा करेंगे मजबूत नेता यानी आडवाणी जिनमें निर्णायक सरकार देने का माद्दा है।

No comments: