Wednesday, April 22, 2009

कपिल सिब्बल के नामांकन को चुनौती

चांदनी चौक से भाजपा प्रत्याशी विजेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेस उम्मीदवार कपिल सिब्बल के नामांकन को चुनौती देते हुए न्याय के लिए उ“ातम न्यायालय में जाने की धमकी दी है। गुप्ता का कहना है कि कपिल सिब्बल और उनके कवरिंग उम्मीदवार प्रोमिला सिब्बल ने जो नामांकन भरा वह पूर्णत: अधूरा तथा अमान्य है।नामांकन में गंभीर गलतियां एवं कानूनी आपत्तियां हैं। गुप्ता ने यह आपत्ति अपने अघिवक्ता के माध्यम से दर्ज कराई लेकिन चुनाव आयोग ने इसे खारिज कर दिया। गुप्ता का आरोप है कि रिटर्निग ऑफिसर ने गैर कानूनी तरीके से नामांकन पत्रों को स्वीकार कर न केवल उ“ातम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन किया है बल्कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के भी विपरीत है।बकौल गुप्ता कपिल सिब्बल ने आवेदन पत्र भरते हुए किसी अघिकृत मजिस्ट्रेट से सत्यापन नहीं करवाया, साथ ही कई कालम जिन्हें भरा जाना अनिवार्य था उसे खाली छोड दिया है। इस तरह यह नामांकन पत्र बिल्कुल अधूरा है। गुप्ता ने सिब्बल का नामांकन रद्द किए जाने के साथ-साथ इस मामले के लिए तीन सदस्यों की न्यायिक बैंच व सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग उठाई है।

No comments: