Wednesday, April 15, 2009

आतंकवाद, भ्रष्टाचार के बाद अब महंगाई पर लपेट रही

नए सिरे से हमला बोला है। भाजपा का कहना है कि देश में रिकार्ड उत्पादन का दावा करने वाली सरकार यह बताने से क्यों हिचक रही है कि इतना भंडारण होने के बावजूद अनाज और दूसरी वस्तुओं के दाम आसमान क्यों छू रहे हैं। इस चुनावी बेला में भाजपा के हर नेता के निशाने पर मनमोहन पर हैं। विपक्ष जो भी मुद्दा उठाता है वह अंत में जाकर मनमोहन से जुडता है। बुधवार को प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने महंगाई पर सरकार को घेरते हुए मनमोहन को कठघरे में खडा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बात पर हैरान है कि वह दस दिन से यह सवाल पूछ रही है कि देश में हर वस्तु के पर्याप्त मात्रा में होने के बाद भी महंगाई क्यों नहीं थम रही, लेकिन हमारे अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री इस पर कुछ भी नहीं बता रहे। भाजपा का कहना है कि सरकार की गलत नीति के कारण आम जरूरत की वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।सरकार अभी भी इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही। चीनी, बासमती, अरहर, सब्जी के भाव जिस तेजी से बढ रहे हैं उससे पहले से परेशान लोग और दिक्कत में आ गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार स्पष्ट करे मुद्रास्फीति में गिरावट दिखाने वाली सरकार आम जरूरत की वस्तुओं के दाम घटाने में क्यों विफल है।

No comments: