Thursday, April 30, 2009

गहलोत के कार्टूनों पर रोक

निर्वाचन आयोग ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रचारित मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कार्टूनों पर रोक लगा दी हैं। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुशील शर्मा ने आज यहां बताया कि पार्टी ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयोग से कल शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला के दिशा निर्दश के आधार पर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद जुत्शी ने इन विज्ञापनों पर रोक लगा दी।शर्मा ने बताया कि पार्टी ने गत २८ अप्रैल को जुत्शी के समक्ष भाजपा एवं लोक सेवा संस्थान द्वारा प्रचारित- प्रसारित १५ तरह के आडियो एवं वीडियों कार्टूनों की स्वीकृति के खिलाफ एक याचिका प्रस्तुत की गई थी।भाजपा के प्रवक्ता कैलाश नाथ भट्ट ने व्यक्ति विशेष की आवाज वाले आडियो वीडियो के प्रसारण की अनुमति को चुनाव आयोग द्वारा रद्द करने के आदेश को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के विरूद्ध बताते हुए कहा कि भाषण, संकेत, कविता, कार्टून आदि के जरिए नागरिकों को अभिव्यक्ति का अधिकार है। उन्होंने कहा कि टी वी चैनलों में कई बड़े नेताओं की आवाज की नकल वाले कार्यक्रम दिखाना आम है१ उन्होंने चुनाव आयोग से प्रसारण की अनुमति रद्द करने वाले आदेशों को वापस लेने की मांग की है।

No comments: