Thursday, April 30, 2009

''गिरफ्तारी के डर से भाजपा नेताओं में बौखलाहट"

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज पांच चुनावी सभाओं में भाजपा पर जमकर बरसते हुए कहा है कि माथुर आयोग की जांच के डर से भाजपा नेता अपनी गिरफ्तारी के डर से बौखला गये हैं और इसीलिये दस साल में किये गये कामों की जांच की मांग करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने सिवाय केन्द्रीय योजनाओं को अपना बताकर विकास करने का ढोंग करने के अलावा कुछ नहीं किया। पिछली सरकार ने तो प्रदेश को उल्टा 83 हजार करोड़ रूपये के कर्ज में जरूर डुबो दिया। केन्द्र की यूपीए सरकार ने देश में चारों ओर तरक्की की है और आम आदमी का जीवन स्तर ऊपर उठा है। मुख्यमंत्री ने झुंझुनू के उदयपुरवाटी में कांग्रेस प्रत्याशी शीशराम ओला, बानसूर, रामगढ़और पिनान में अलवर के प्रत्याशी भंवर जितेन्द्र सिंह और बांदीकुई में लक्ष्मण मीणा के समर्थन में आयोजित सभाओं में कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सरकार की सच्चाई जनता के सामने लाने का वायदा किया था। उसी के लिये, बिना किसी बदले की भावना के माथुर आयोग का गठन किया गया है, लेकिन आयोग के गठन से ही भाजपा नेता बुरी तरह बौखला गये है। इसीलिये दस साल के कामों की जांच की मांग कर रहे हैं। असलियत यह है कि वे अपनी गिरफ्तारी से डर रहे हैं।


No comments: