Thursday, April 30, 2009

हेलीकॉप्टर लेडिंग के लिए समुचित कदम नहीं उठाने पर भाजपाइयो में रोष

राजसमन्द। भारतीय जनता पार्टी ने आमेट में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की प्रस्तावित आमसभा के दौरान व्यवधान पैदा किए जाने पर प्रशासन को आडे हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन ने हेलीकॉप्टर लेण्डिंग के लिए समुचित प्रयास नहीं किए जिससे हेलीकॉप्टर लेण्ड नहीं कर पाया और पूर्व मुख्यमंत्री को सीधे बर (जेतारण) जाना पड़ा।
भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम सिंह राठौड़ व जिला महामंत्री महेश पालीवाल ने जिला निर्वाचन अधिकारी को इस सम्बन्ध में पत्र देकर पूर्व मुख्यमंत्री की यात्रा में व्यवधान डालने वाले प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर प्रशासनिक अधिकारियों ने जानबुझकर जरूरी संकेतो की व्यवस्था नहीं की। यह प्रशासनिक आचार संहिता का स्पष्टत: उल्लंघन है।

No comments: