Wednesday, April 22, 2009

क्षेत्रीय पार्टियां राष्ट्रीय हितों के प्रति सचेत नहीं

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव व प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने तीसरे मोर्चे के गठन को राजनीतिक अवसरवादिता करार देते हुए कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां की भूमिका राष्ट्रीय राजनीति में काफी सीमित है।मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में आजाद ने कहा कि क्षेत्रीय पार्टियां चाहें कितनी मजबूत जनाधार वाली क्यों न हो, उनकी सोच एक क्षेत्र विशेष अथवा समुदाय विशेष तक ही सीमित होती है। ऎसी पार्टियां अथवा क्षेत्रीय पार्टियों का गठजोड कभी भी राष्ट्रीय राजनीति की मुख्य धारा में निर्णायक भूमिका नहीं निभा सकते हैं।इन क्षेत्रीय दलों में राष्ट्रीय हितों के प्रति गहन सोच व रणनीति का सर्वथा अभाव होता है।

No comments: