Wednesday, April 15, 2009

चुनाव गुजरात के नहीं, राष्ट्रीय

गृह मंत्री ने कहा कि मोदी के बयानों से ऎसा लगता है मानो गुजरात में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जबकि वास्तविकता यह है कि यह चुनाव देश की सरकार चुनने के लिए हो रहे हैं। मोदी जो मुद्दे उठा रहे हैं, उनमें गंभीरता कम है। एक मुख्यमंत्री पद की गरिमा को बनाए रखने में भी मोदी सफल नहीं रहे हैं। देश में आम चुनाव में बुढिया-गुडिया जैसे मुद्दों पर नहीं, बल्कि विकास, सामाजिक न्याय, सुरक्षा और विदेश नीति के मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। उन्होंने आतंकवाद पर कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में आतंकवाद पर स्पष्ट राय रखी है। यूपीए और एनडीए शासनकाल की विकास दर पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यूपीए शासनकाल में औसत 8.5 फीसदी विकास दर रही, जबकि शुरू के चार वर्षो में तो यह 9 तक थी। दूसरी तरफ एनडीए शासनकाल में औसत 5.8 प्रतिशत विकास दर ही रही। वैश्विक मंदी के बावजूद पिछले वित्त वर्ष में 7 फीसदी विकास दर बनाए रखने में सरकार सफल रही।

No comments: