राजसमन्द संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत ने मंगलवार को राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का श्रीगणेश समीपस्थ ग्राम देवथडी से किया। रावत का विभिन्न गांवो में पहुंचने पर ग्रामवासियाें ने ढोल नगाडो व बैण्ड बाजाें के साथ स्वागत सत्कार किया। प्रत्याशी रावत ने ग्रावासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में न आम आदमी सुखी है और न पशुधन। चूंकि कांग्रेस व काल का जोडा है। एक ओर कांग्रेस पार्टी व उसके नेता नारा लगाते हैं कि कांग्रेस का हाथ आम आदमी के साथ जबकि इसके उलट आज सुरसा मुख की तरह बढती महंगाई ने आम आदमी के मुख का निवाला तक छीन लिया है। दैनिक उपयोग में काम आने वाली वस्तुओ की ं आसमान छूती कीमतें कैसे आम आदमी व गरीब का भला कर सकती है। वर्तमान मेंे राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार आचार संहिता का बहाना कर पशुधन के चारे पानी की व्यवस्था करने में नाकाम रही है। वर्तमान में केन्द्र व राय की सरकार आम जन के प्रति संवेदनशील हो गई है। आज भारत वर्ष आतंकवाद के खतरे से ग्रस्त है। आए दिन निर्दोषाें की व सैनिकों को अपनी जान गवानी पड रही है, क्याेंकि कांग्रेस पार्टी सदेव वोट बैंक की राजनीति के चलते तुष्टिकरण का सहारा ले भारत की राष्ट्रीयता को चुनौति दे रहे है। उन्होने कहा कि देश का काला धन विदेशी बैंकाें में जमा है और उस पर कांग्रेस पार्टी की चुप्पी प्रश्न चिन्ह लगाती है। क्याेंकि देश की सारी विषम समस्याआें का निराकरण करने में वर्तमान की केन्द्र सरकार अक्षम है चूंकि इसका नेतृत्व कमजोर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कर रहे हैं। जिनका एकमात्र कार्य एक परिवार विशेष की चाकरी करना भर है। जबकि इसके उलट भाजपा के पास मजबूत नेता आडवाणी है और जिनके मजबूत इरादे, इच्छाशक्ति के दम पर भय मुक्त भारत , आतंकक मुक्त भारत, भ्रष्टाचार मुक्त, बेकारीमुक्त भारत व महंगाई मुक्त भारत बनाने में सक्षम है।
राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र प्रभारी व पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सरकार के अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को गहलोत सरकार ने आते ही समाप्त कर दिया तथा किसानों से बिजली के मिनिमम चार्जेज वसुलना, अकाल का अकुशल प्रबन्धन, नरेगा श्रमिकाें को समय पर भुगतान नहीं, बढती महंगाई, पेयजल की व्यवस्था व पशुधन के चारे पानी की व्यवस्था न कर पाना गहलोत सारकार के 100 दिवस की उपलब्धि रही है। खटीक ने केन्द्र की अकर्मण्य सरकार को उखाड फैंकने का जनता से आह्वान करते हुए भाजपा के मत एवं समर्थन मांगा। भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, जिला मंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, हरिशंकर पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल कुमावत, सदस्य गोपाल श्रीमाली, पृथ्वीसिंह तंवर, गणेश पालीवाल, छगन, भैरू गुर्जर, महिला मोर्चा की अमृता कुंवर, जगदीश बागोरा, युवा मोर्चा ग्रामीण के नर्बदाशंकर पालीवाल, मंडल महामंत्री देवीलाल प्रजापत, जगदीश दवे सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
रावत ने सुन्दरचा, बडारडा, पीपरडा, फरारा, धनवल, दोवड, साकरोदा, सांगठ, मुण्डोल, पिपलांत्री, बोरज, पसून्द, बामनटुकडा, देवपुरा, धांयला, खटामला, वणाई, वासनी, बिनोल, मादडी महासतियान, तासोल, भाणा आदि गांवो का तुफानी दौरा किया।
राजसमन्द विधानसभा क्षेत्र प्रभारी व पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सरकार के अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को गहलोत सरकार ने आते ही समाप्त कर दिया तथा किसानों से बिजली के मिनिमम चार्जेज वसुलना, अकाल का अकुशल प्रबन्धन, नरेगा श्रमिकाें को समय पर भुगतान नहीं, बढती महंगाई, पेयजल की व्यवस्था व पशुधन के चारे पानी की व्यवस्था न कर पाना गहलोत सारकार के 100 दिवस की उपलब्धि रही है। खटीक ने केन्द्र की अकर्मण्य सरकार को उखाड फैंकने का जनता से आह्वान करते हुए भाजपा के मत एवं समर्थन मांगा। भाजपा जिला महामंत्री महेश पालीवाल, मंडल अध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, जिला मंत्री गोपाल कृष्ण पालीवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण पूर्बिया, हरिशंकर पालीवाल, पंचायत समिति सदस्य भंवरलाल कुमावत, सदस्य गोपाल श्रीमाली, पृथ्वीसिंह तंवर, गणेश पालीवाल, छगन, भैरू गुर्जर, महिला मोर्चा की अमृता कुंवर, जगदीश बागोरा, युवा मोर्चा ग्रामीण के नर्बदाशंकर पालीवाल, मंडल महामंत्री देवीलाल प्रजापत, जगदीश दवे सहित अनेक कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे।
रावत ने सुन्दरचा, बडारडा, पीपरडा, फरारा, धनवल, दोवड, साकरोदा, सांगठ, मुण्डोल, पिपलांत्री, बोरज, पसून्द, बामनटुकडा, देवपुरा, धांयला, खटामला, वणाई, वासनी, बिनोल, मादडी महासतियान, तासोल, भाणा आदि गांवो का तुफानी दौरा किया।
No comments:
Post a Comment