Tuesday, April 14, 2009

लालू फिर आयोग के निशाने पर

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद एक बार फिर चुनाव आयोग के निशाने पर हैं । इस बार आयोग ने हेलीकाप्टर तय जगह के बजाय सभास्थल के नजदीक उतारने के मामले में उन्हें नोटिस जारी किया है ।चुनाव उपायुक्त आर बालाकृष्णन ने आज यहां बताया कि लालू पर सात अप्रैल को गढ़वा में अपने हेलीकाप्टर को हेलीपैड के बजाय सभास्थल के नजदीक उतारने का आरोप है । उन्हें झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर नोटिस जारी कर उनसे बुधवार को 11 बजे तक अपना जवाब देने के लिए कहा गया है ।लालू अपनी पार्टी के उम्मीदवार नागमणि के प्रचार के लिए गढ़वा गए थे । इस घटना के संबंध में गढ़वा में उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है । हेलीकाप्टर के चालक को घटना के बाद गिरफ्तार कर बाद में छोड़ दिया गया था ।इससे पहले आयोग भारतीय जनता पार्टी के नेता वरुण गांधी के खिलाफ लालू के बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अपनी अप्रसन्नता जाहिर कर चुका है ।

No comments: