भाजपा के युवा नेता एवं पीलीभीत संसदीय सीट से पार्टी प्रत्याशी वरूण गांधी ने रविवार को एक चुनावी रैली में कहा कि वह नाम के नहीं बल्कि काम के गांधी हैं। वह चाहते हैं कि लोग उन्हें नाम के गांधी के रूप में नहीं वरन काम के गांधी के तौर पर जानें।फतेहपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राधेश्याम गुप्ता के समर्थन में खागा और बिन्दकी में चुनावी सभा में वरूण ने कहा कि हवा - हवाई तरीके से काम न करके में प्रदेश की हर तहसील, हर गांव में जाऊंगा और राष्ट्रवादियो, गरीबो और किसानों के लिए काम करूंगा। वरूण ने कहा कि वह कभी अपने परिवार का नाम नहीं भुनाएंगे। उनका यह बयान अपने भाई और कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर अप्रत्यक्ष हमला बताया जा रहा है। वरूण ने जोर देकर कहा कि वह उत्तर प्रदेश में फिर से राष्ट्रवाद को जिंदा करेंगे। इसके लिए उन्हें चाहे कोई भी कीमत चुकानी पडे। उन्होंनें फिर दोहराया कि जनसेवा के बाद ही वह गांधी कहलाना पसन्द करेंगे।
No comments:
Post a Comment