अभिनेता से नेता बने चिरंजीवी की पार्टी प्रजाराज्यम ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए एक विशेष ट्रेन की सेवाएं ली हैं। पार्टी के चुनाव प्रचार को गति प्रदान करने के लिए इस विशेष ट्रेन को तीन दिन की चुनावी यात्रा पर रवाना किया गया है। पार्टी का चुनाव चिह्न रेलगाडी का इंजन है, इसलिए पार्टी ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए विशेष ट्रेन की मदद ली है। चिरंजीवी ने 15 डिब्बों वाली इस रेलगाडी को सिकंदराबाद से रवाना किया। राज्य में प्रथम चरण का लोकसभा चुनाव गुरूवार को होगा। प्रचार अभियान को ग्लैमर का पुट देने के लिए राम चरण तेजा और अल्लू अर्जुन समेत दर्जनों अभिनेता और टीवी स्टार इस रेलगाडी में सवार हैं। पार्टी ने स्थानीय लोगों से सम्पर्क बढाने के लिए कई रेलवे स्टेशनों पर कार्यक्रम के आयोजन की योजना बनाई है। तेजा चिरंजीवी के पुत्र हैं जबकि अल्लू अर्जुन प्रसिद्घ फिल्म निर्माता अल्लू अरविंद के पुत्र हैं।
No comments:
Post a Comment