सोनिया गांधी की एक मई को गांधी ग्राउण्ड में होने वाली सभा को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी-कार्यकर्ता गुरूवार सुबह से देर रात्रि तक तैयारियों में जुटे रहे। सभी का लक्ष्य इस सभा को सफल बनाने का रहा।कांग्रेस के विधायकगण जहां इस सभा में भीड़ जुटाने की तैयारी में व्यस्त रहे वहीं कई पदाधिकारी-कार्यकर्ता सभा स्थल का जायजा लेकर व्यवस्थाओं को पूरा करने में लगे रहे।इधर पंकज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शहर के हाथीपोल, खटीकवाड़ा, अश्विनी बाजार, बोहरवाड़ी, चमनपुरा, कारवाड़ी, डाकोतवाड़ी में तथा रीना यदुवंशी ने कार्यकर्ताओं के साथ चान्दपोल, ब्रह्मपोल, मल्लातलाई क्षेत्रों में पीले चावल वितरित कर लोगों से सोनिया की सभा में आने की अपील की। ग्रामीण विधायक सज्जन कटारा ने सोनिया की सभा में ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से १५ हजार लोगों के शामिल होने का दावा किया है।रघुवीर के समर्थन में बैठक : अखिल भारतीय राजीव गांधी विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर पार्टी प्रत्याशी रघुवीर मीणा को विजय बनाने की अपील की।पुलिस ने किया कारकेड रिहर्सल
सोनिया गांधी की एक मई को यहां गांधी ग्राउण्ड में होने वाली सभा को लेकर गुरूवार को कारकेड रिहर्सल हुआ।पुलिस उप अधीक्षक (पीटीएस खेरवाड़ा) नरपत सिंह के नेतृत्व में आज पुलिस अधिकारियों ने हेलीपेड स्थल (फील्ड क्लब) व सभा स्थल (गांधी ग्राउण्ड) तक वाया यूआईटी पुलिया, सहेलियों की बाड़ी होते हुए दो बार कारकेड रिहर्सल किया।कारकेड रिहर्सल के रूप में आज वाहनों का काफिला शाम को पुलिस लाईन से रवाना होकर हेलीपेड स्थल पहुंचा। यहां उदयपुर रेंज के आई.जी. प्रदीप कुमार व्यास व एसपी अनिल पालीवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फील्ड क्लब से रवाना होकर कारकेड गांधी ग्राउण्ड पहुंचा तथा यहां से कारकेड पुन: हेलीपेड स्थल पहुंचा। इस दौरान जहां कहीं कोई कमी नजर आई, उसे सुधारने के हाथों-हाथ उपाय किये गए।इससे पूर्व पुलिस लाईन में आईजी (सुरक्षा) बी.एन. योगेश्वर व उदयपुर रेंज के आई.जी. प्रदीप कुमार व्यास ने वीआईपी विजिट में तैनात होने वाले पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।चप्पा-चप्पा खंगालासोनिया गांधी की सभा को लेकर गुरूवार को एसपीजी दल व बम निरोधक दस्ता सभा स्थल व हेलीपेड स्थल का चप्पा-चप्पा खंगालने में व्यस्त रहे।जानकारी अनुसार स्नीफर डॉग व अत्याधुनिक उपकरणों के साथ आज बम निरोधक दस्ते व एसपीजी की टीम ने करीब दो घण्टे तक सभा स्थल गांधी ग्राउण्ड की तथा एक घण्टे तक हेलीपेड स्थल की सघन जांच की।
सोनिया गांधी की एक मई को यहां गांधी ग्राउण्ड में होने वाली सभा को लेकर गुरूवार को कारकेड रिहर्सल हुआ।पुलिस उप अधीक्षक (पीटीएस खेरवाड़ा) नरपत सिंह के नेतृत्व में आज पुलिस अधिकारियों ने हेलीपेड स्थल (फील्ड क्लब) व सभा स्थल (गांधी ग्राउण्ड) तक वाया यूआईटी पुलिया, सहेलियों की बाड़ी होते हुए दो बार कारकेड रिहर्सल किया।कारकेड रिहर्सल के रूप में आज वाहनों का काफिला शाम को पुलिस लाईन से रवाना होकर हेलीपेड स्थल पहुंचा। यहां उदयपुर रेंज के आई.जी. प्रदीप कुमार व्यास व एसपी अनिल पालीवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। फील्ड क्लब से रवाना होकर कारकेड गांधी ग्राउण्ड पहुंचा तथा यहां से कारकेड पुन: हेलीपेड स्थल पहुंचा। इस दौरान जहां कहीं कोई कमी नजर आई, उसे सुधारने के हाथों-हाथ उपाय किये गए।इससे पूर्व पुलिस लाईन में आईजी (सुरक्षा) बी.एन. योगेश्वर व उदयपुर रेंज के आई.जी. प्रदीप कुमार व्यास ने वीआईपी विजिट में तैनात होने वाले पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।चप्पा-चप्पा खंगालासोनिया गांधी की सभा को लेकर गुरूवार को एसपीजी दल व बम निरोधक दस्ता सभा स्थल व हेलीपेड स्थल का चप्पा-चप्पा खंगालने में व्यस्त रहे।जानकारी अनुसार स्नीफर डॉग व अत्याधुनिक उपकरणों के साथ आज बम निरोधक दस्ते व एसपीजी की टीम ने करीब दो घण्टे तक सभा स्थल गांधी ग्राउण्ड की तथा एक घण्टे तक हेलीपेड स्थल की सघन जांच की।
No comments:
Post a Comment