कांग्रेस प्रत्याशी सचिन पायलट ने रविवार पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क किया। विधायक नसीम अख्तर के साथ उन्होंने दौराई से जनसंपर्क अभियान की शुरूआत की। इसके पश्चात वे ग्राम तबीजी, सराधना, डूमाडा, धूणी, भांवता और सोमलपुर गए। उन्होंने मतदाताओं से अजमेर के विकास का वादा किया। इस अवसर पर गुर्जर नेता हरचंद सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। ग्रामीणों ने उनका साफा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रवक्ता महेश ओझा ने बताया कि पायलट 16 अप्रेल को किशनगढ, 17 को मसूदा, 18 को केकडी 19 को नसीराबाद व 20 को दूदू विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क करेंगे। इस दौरान वे अनेक जनसंभाओं को भी संबोधित करेंगे। ओझा ने बताया कि कांग्रेस के अग्रिम संगठनों एनएसयूआई, सेवादल, महिला कांगे्रस व अन्य संगठनों की 16 अप्रेल को कांग्रेस कार्यालय में बैठक होगी। एनएयूआई की बैठक सुबह 11 बजे, सेवादल की दोपहर 2 बजे एवं महिला कांगे्रस की बैठक शाम 4 बजे होगी। बैठक में बूथ स्तर पर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की तैनातगी पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment