राज्य में राजनीतिक हत्याएं हो रही हैं और हत्यारों को सत्ता पक्ष का खुला संरक्षण मिल रहा है। सोनिया ने कहा कि कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार सत्ता में नहीं रहनी चाहिए। पूरे राज्य में कानून व्यवस्था की हालत नाजुक है। राजग के अध्यक्ष और रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि देश में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की अहम भूमिका रही है। यादव ने यहां वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री रघुनाथ झा के समर्थन में एक चुनावी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आडवाणी शिव सेना के हाथों बिहारियों को महाराष्ट्र में पिटवाते है और उसी शिव सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर चलते हैं। राजद अध्यक्ष ने बिहार की नीतीश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार देते हुए कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में राज्य का विकास नहीं हुआ है।
No comments:
Post a Comment