Tuesday, April 21, 2009

देश की प्रगति के लिए बुनियादी ढांचा विकास जरूरी: आडवाणी

राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार व भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि देश की प्रति के लिएसामुदायिक व भौतिकीय बुनियादी ढांचा विकास अत्यंत आवश्यक है।वे मंगलवार को यहां बेंगलूरू देश के बुनियादी ढांचा किास पर पार्टी के विजन दस्तावेज को जारी करने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा को केन्द्र में सत्ता मिली तो पार्टी इसे लागू करेगी। इस दस्तावेज में ऊर्जा, सिंचाई, कृषि, उद्योग, परिवहन, संचार, तथा गांवों व शहरों में बुनियादी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के क्षेत्र में 25 लाख करोड रूपए से अधिक का निवेश करने की बात कही गई है।उन्होंने भौतिकीय व सामुदायिक ढांचागत विकास के बीच बडा अंतराल छोडने के लिए केन्द्र की यूपीए सरकार को दोषी ठहराते हुए कहा कि यूपीए सरकार का पिछले पांच सालों का कार्यकाल बुनियादी ढांचे के विकास के दृष्टिकोंण से आपदा से कम नहीं रहा। उन्होंने कहा कि केन्द्र में सत्ता में आने वाली अगली राजग सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग विकास कार्यक्रम को गति देगी और प्रतिदिन 20 किमी की दर से सडकों का विकास करेगी।उन्होंने कहा कि देश के 8 0 फीसदी ढांचागत विकास को आज भीसार्वजनिक निवेश की जरूरत है। भाजपानीत राजग को सत्ता मिली तो वह सार्वजनिक व निजी क्षेत्र में परियोजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिए ठोस कदम उठाएगी। भाजपा के इस विजन दस्तावेज में देश की नदियों को जोडकर प्रत्येक कृषि फार्म को जस संसाधन उपलब्ध करवाकर कृषि उत्पादन बढाने, अगले पांच सालों में 1 लाख 20 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिदजली का उत्पादन करने,स्वर्ण चतुष्कोंणीय पूर्व- पश्चिम व उत्तर- दक्षिण कोरीडोर का निर्माण पूर्ण करवाने,प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना को पूर्ण करवाने, राष्ट्रीय सडक सुरक्षा मिशन शुरू करने,चार महानगरों व औद्योगिक केन्द्रों के लिए पृथक मालवाहक कारीडोर बनवाने, 25 बडे शहरों में मेट्रोरेल सुविधा शुरू करने, बंदरगाहों का विकास, हवाईअड्डों का आधुनिकीकरण करने तथा केबल टीवी के दाम पर देश के सभी गांवों में असीमित ब्राडबैंड सुविधा मुहैया करवाने तथा सभी देशवासियों को बहुउद्देश्यीय पहचान पत्र जारी करने का वादा किया गया है।

No comments: