सिने जगत से राजनीति में कदम रखने वाली जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने महिला मतदाताओं को रिझाने के लिए उन्हें बिंदिया के पैकेट बांटें। जयाप्रदा समाजवादी पार्टी की रामपुर संसदीय सीट से उम्मीदवार हैं। इस बारे में प्रशासन ने उन्हें रविवार को नोटिस जारी किया था।लखनऊ के उप जिलाधिकारी डी.पी. सिंह ने बताया कि वैसे जयाप्रदा ने सोमवार को नोटिस का जवाब दे दिया था। हमें जवाब संतोषजनक नहीं लगा और इसलिए पुलिस को महिला मतदाताओं को रिझाने का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज करने का निर्देश दिया गया।नोटिस के जवाब में जयललिता ने बिंदिया के पैकेट बांटने के आरोप का खंडन किया था और आरोप लगाया था कि उनके राजनीतिक विरोधियों ने यह पैकेट बंटवाएं। हालांकि सिंह का कहना है कि वीडियो फुटेज में जयाप्रदा को समाजवादी पार्टी के चिह्न वाली बिंदियां बांटते हुए स्पष्ट रूप से दिखाया गया है। आगे की कार्रवाई के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को मामले की जानकारी दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment