कांग्रेस ने आतंकवाद को लेकर भाजपा पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाया। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद शर्मा ने मंगलवार को कहा कि एक तरफ भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी अफजल की फांसी का मुद्दा तो उठाते हैं, लेकिन राजीव गांधी के हत्यारों का उन्होने कभी कोई जिक्र नहीं किया। यही नहीं मालेगांव बम विस्फोट की जांच करने वाले हेमंत करकरे को लेकर भी भाजपा राजनीति करने से बाज नहीं आई। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने हमेशा दोहरे चरित्र की राजनीति की है। आतंकवाद का मुद्दा रहा हो अन्य कोई भाजपा दोहरा चेहरा सामने आया। भाजपा ने विभाजन की राजनीति कर चुनाव जीतने की हमेशा कोशिश की। शर्मा ने कहा कि फांसी की सजा पाने वाले अपराधियों की बकायदा एक सूची बनाई गई है। सूची के हिसाब से अपराधियों को सजा दी जाती है।इसी सूची में राजीव के हत्यारों का भी नाम है। उनकी फंासी में देरी को लेकर भाजपा ने कभी सवाल नहीं उठाए। अफजल की फांसी का मुद्दा भाजपा केवल चुनाव में लाभ उठाने के लिए उछाल रही है। कांग्रेस ने कहा कि हेमंत करकरे जब तक मालेगांव बम विस्फोट की जांच कर रहे थे तब तक भाजपा उनको लेकर सवाल उठाती रही। बाद में मुंबई बम धमाकों में शहीद होने पर भाजपा के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी करकरे के परिवार की मदद करने पहंुच गए जहां से उन्हें बैरंग लौटना पडा। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने हमेशा आतंकवाद को लेकर राजनीति ही की है।जबकि उसके नेता जानते हैं कि फांसी देने की अपनी प्रक्रिया है। कांग्रेस ने कहा कि भजापा के इन हथकंडों का चुनाव पर कोई असर नहीं पडने वाला है। अब तक हुए चुनाव में तो कांग्रेस भारी सफलता हांसिल कर रही है। तीसरे चरण के बुधवार को होने वाले मतदान में कांग्रेस की सफलता तय है। कुल मिलाकर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अगुवाई में संप्रग की सरकार फिर से बन रही है।
No comments:
Post a Comment