Friday, April 24, 2009

अपराधी और गुंडे बीएसपी में : अमर सिंह

एसपी ने गुरुवार को प्रदेश की बीएसपी सरकार पर कड़े प्रहार करते हुए कहा कि कल तक जो मायावती गुंडों और अपराधियों से दूर रहने की बात कहती थीं, उन्हीं ने आज प्रदेश के हर बड़े अपराधी और गुंडे को संरक्षण दे रखा है और ये सारे अपराधी उनकी पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं। एसपी के अकबरपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी कमलेश पाठक के समर्थन में फिल्म स्टार संजय दत्त और मनोज तिवारी के साथ गुरुवार को कानपुर आए पार्टी महासचिव अमर सिंह ने एक जनसभा में कहा कि पहले तो मुख्यमंत्री मायावती गुंडों की छाती पर चढ़ने की बात करती थीं, लेकिन आज प्रदेश के सभी गुंडों माफियाओं और अपराधियों को वह शरण दिए हुए हैं । सिंह ने कहा कि बीएसपी के साथ आज मुख्तार अंसारी, अफजाल अंसारी, धनंजय सिंह, अरूण शुक्ल अन्ना और शेखर तिवारी जैसे कई गुंडे अपराधी हैं और इनमें से कई तो पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकांड के बाद बीएसपी विधायक शेखर तिवारी के खिलाफ आवाज उठाने वाले एसपी के अकबरपुर सीट से लोकसभा प्रत्याशी कमलेश पाठक को जेल भेज दिया, जबकि उनका कोई अपराध नहीं था और उन पर एनएसए लगाकर उन्हें पीलीभीत जेल में डाल दिया है, ताकि वह अपना चुनाव प्रचार न कर सकें। सिंह ने कहा कि बीएसपी सरकार के कमलेश पाठक के साथ किए गए अत्याचार का बदला जनता उन्हें वोट देकर और संसद भेज कर करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को बेरोजगारी और गरीबी तथा किसानों की चिंता नहीं है, लेकिन लखनऊ और राज्य के अन्य जिलों में करोड़ों रुपये खर्च कर अपनी मूतिर्यां लगाने की चिंता है, इसलिये जनता उन्हें इसी लोकसभा चुनाव में सबक सिखा देगी।

No comments: