अन्नाद्रमुक महासचिव जयललिता ने चुनाव बाद गठबंधन के लिए उनके और भारतीय जनता पार्टी के बीच किसी भी प्रकार की वार्ता की खबरों को खारिज कर दिया। उनके अनुसार अन्नाद्रमुक और भाजपा के बीच चुनाव के बाद गठबंधन की संभावनाओं की खबरें निराधार हैं।अन्नाद्रमुक महासचिव जयललिता ने यहां जारी बयान में कहा कि इस मामले में प्रकाशित सभी खबरें निराधार हैं और अन्नाद्रमुक किसी भी पार्टी के साथ चुनाव बाद गठबंधन के लिए बात नहीं कर रही है। यह कह कर कि अन्नाद्रमुक वामदलों, पीएमके और एमडीएमके के साथ लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन कर चुकी है, जयललिता ने परोक्ष रूप से साफ कर दिया कि उनका भाजपा के साथ गठबंधन करने का कोई इरादा नहीं है।उल्लेखनीय है कि हाल ही भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने कहा था कि भाजपा चुनावों के बाद गठबंधन के लिए अन्नाद्रमुक से वार्ता कर रही है। हालंाकि उसके दूसरे ही दिन सोमवार को आडवाणी ने साफ कर दिया कि वे सिर्फ अपनी इच्छा बता रहे थे। गठबंधन का निर्णय अन्नाद्रमुक को करना है।
No comments:
Post a Comment