Tuesday, April 14, 2009

सोनिया बताये देश में कौन दुश्मन है''

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि उन्होंने किसके संदर्भ में यह टिप्पणी की थी कि विदेशी आतंकवादियों के बदले देश के भीतर कहीं ज्यादा खतरनाक लोग है।भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने आज यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में श्रीमती गांधी के बयान की निंदा करते हुये कहा कि श्रीमती गांधी को पूरे देश को बताना चाहिये कि उनकी इस टिप्पणी का क्या मतलब है। आखिर देश के भीतर कौन दुश्मन है।क्या वह इंडियन मुजाहीदीन, सिमी और ऐसी अन्य राष्ट्रविरोधी ताकतों का उल्लेख कर रही थीं जिन्होंने बार-बार आतंकवादी हमले करके सैकड़ों निर्दोषों की जान ली है। या वह भाजपा या अन्य राष्ट्रवादी ताकतों का हवाला दे रही थीं।उन्होंने श्रीमती गांधी की टिप्पणी को गैरजिम्मेदाराना बताते हुये कहा कि एक झटके में श्रीमती गांधी ने आतंकवादियों और उनके संरक्षक पाकिस्तान का हौसला बढ़ा दिया है और खासतौर से ऐसे समय में जब भारत मुंबई आतंकवादी हमले के मामले में पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहा है।

No comments: