बिहार की पूर्णिया संसदीय सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माक्र्सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) की उम्मीदवार और दिवंगत विधायक अजीत सरकार की पत्नी माधवी सरकार ने निर्वाचन आयोग से उचित सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि उन्हें सांसद राजेश रंजन ऊर्फ पप्पू यादव से खतरा है। माधवी सरकार ने निर्वाचन आयोग को शिकायत कर कहा कि जमानत पर रिहा पप्पू यादव से उनकी जान को खतरा है। यहां तक कि यादव से स्थानीय पुलिस भी लाचार है। उल्लेखनीय है कि अजीत सरकार की 14 जून 1998 को पूर्णिया शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में निचली अदालत ने पिछले वर्ष पप्पू यादव को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी, लेकिन दो माह पूर्व पटना उ“ा न्यायालय ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। पप्पू यादव मधेपुरा से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सासंद हैं, लेकिन इस बार वह चुनाव नहीं लड रहे हैं। पटना उ“ा न्यायालय ने उनकी वह याचिका खारिज कर चुका है, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ हत्या के मामले की सजा स्थगित करने का अनुरोध किया था। ताकि वह चुनाव लड सके।
No comments:
Post a Comment