Thursday, April 16, 2009

दो दिग्गजों का दंगल

भाजपा के शीर्ष नेता व "पीएम इन वेटिंग" लालकृष्ण आडवाणी बहुत जल्द बताने वाले हैं कि विदेशी बैंकों में भारत का कितना कालाधन जमा है। राजधानी के एमवीएम मैदान में गुरूवार को चुनावी सभा में आडवाणी ने कहा कि उनके विशेष कार्यदल ने आज ही रिपोर्ट दी है किस देश में भारत के किस धन कुबेर का कितना कालाधन है। इसे शुक्रवार को सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने घोषणा पत्र में जितने भी वादे किए हैं वे सब इस कालेधन से पूरे हो जाएंगे।पार्टी ने जुटाई जानकारीआडवाणी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर स्विस बैंक में जमा कालेधन की जानकारी मांगी थी। साथ ही कहा था कि लंदन में प्रमुख देशों की बैठक में इसे मुद्दा बनाएं, मगर उन्होंने ऎसा नहीं किया। इसीलिए भाजपा ने अपना कार्यदल बनाया। आडवाणी ने कहा कि मंदी की वजह से अमरीका, जर्मनी, फ्रांस समेत कई यूरोपीय देश कालेधन को वापस लाने में जुटे हैं। यदि केन्द्र में राजग सरकार बनी तो भारत में भी सारा पैसा वापस लाया जाएगा।गलती न दोहराने की अपील: उन्होंने कहा कि 20वीं शताब्दी के पश्चिमी युग को खत्म करना होगा। इसलिए कार्यकर्ता 2004 लोकसभा चुनाव की गलती न दोहराएं और अतिविश्वास से बचते हुए मतदान के दिन एक-एक वोटर को मतदान केन्द्र तक लेकर आएं। हर बूथ पर माइक्रो मैनेजमेंट हो।मप्र का गुणगान: आडवाणी ने कहा कि भाजपा के वचन को मध्यप्रदेश ने सच किया है। दिल्ली में अवसर मिला तो दुनिया के देशों में भारत को महान बना देंगे। सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि गरीब-गरीब कहने वाली कांग्रेस ने कभी उसका कल्याण नहीं होने दिया। मध्यप्रदेश के विकास में भी बाधक बन रही है। भोपाल से पार्टी प्रत्याशी कैलाश जोशी ने भी सभा को सम्बोधित किया। इससे पहले आडवाणी की हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री समेत जोशी, प्रहलाद पटेल आदि मौजूद थे। उनके रवाना होते समय मध्यप्रदेश की चुनाव प्रभारी सुषमा स्वराज मौजूद रहीं।

No comments: