Monday, April 27, 2009

सांसद पर हमला

किशनगंज के सांसद एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी तस्लीमुद्दीन ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए किशनगंज जिले के कोचधामन थाने में शनिवार देर रात एक मामला दर्ज कराया है। उधर, कांग्रेस के इंतखाब आलम ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने का आरोप लगाते हुए सांसद तस्लीमुद्दीन के खिलाफ उसी थाने में मामला दर्ज करवाया है। किशनगंज के पुलिस अधीक्षक रामनारायण सिंह ने रविवार को बताया कि राजद और कांग्रेस के चुनावी कार्यालय आसपास हैं। प्राथमिकी में सांसद तस्लीमुद्दीन ने आरोप लगाया है कि जब वह एक कार्यक्रम से लौट रहे थे, तो हल्दीखोरा गंाव के पास उन पर हमला किया गया। इस हमले में उनकी गाडी का कांच भी टूट गया। प्राथमिकी में सांसद ने 12 लोगों को नामजद किया है। एसपी के अनुसार कांग्रेस के इंतखाब आलम ने भी एक मामला दर्ज कराया है जिसमें सांसद तस्लीमुद्दीन तथा एक अन्य व्यक्ति सहित कई राजद कार्यकर्ताओं पर कार्यालय के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से मारपीट करने एवं उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। एसपी ने बताया कि दोनों मामलों की जांच प्रारंभ कर दी गई है।

No comments: