Wednesday, April 29, 2009

कांग्रेस पर चढा क्रिकेट का बुखार

इंडियन प्रीमियर लीग का बुखार लगता है कांग्रेस के ऊपर भी चढ गया। कांग्रेस ने बुधवार को भाजपा के खिलाफ हमला क्रिकेट की भाषा में ही किया। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी इस समय नाइट वाच मैन की भूमिका निभा रहे हैं। मतलब बैटिंग करने आना था गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को, लेकिन जानबूझकर आडवाणी को नाइटवाच मैन के रूप में भेजा गया है।जिससे कि हार का ठीकरा आडवाणी के ऊपर ही फोडा जाए।कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि आडवाणी में अब तेज गेंदबाजी झेलने की क्षमता नहीं रह गई है। उन्हें जल्दी आउट होना ही है। असल बल्लेबाजी की तैयारी नरेंद्र मोदी ही कर रहे हैं, लेकिन हार की डर से वह अभी मैदान में उतरने से बच रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में भाजपा की हार तय है। भाजपा के पास कोई भी चुनावी मुद्दा नहीं है।वह ऎसे मुद्दे उठा रही है जिनका जनता से कोई लेना देना नहीं है। भारतीय जनता पार्टी भारतीय जनता की तमाशा पार्टी बन गई है। सिंघवी ने दावा किया कि जिन सीटों पर कल चुनाव होना है उन पर कांग्रेस की अधिकांश सीटों पर जीत तय है। अभी तक मिले संकेतों में कांग्रेस बहुमत की ओर बढ रही है।

No comments: