पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि पांच साल के दौरान हमने हजारों की तादाद में युवाओं को नौकरियां दी, लेकिन मुख्यमंत्री गहलोत ने पचास हजार संविदाकर्मियों को नौकरी से हटाकर उनका रोजगार छिन लिया। वे गुरूवार को बर कस्बे में राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी रासासिंह रावत और पाली से भाजपा प्रत्याशी पुष्प जैन के समर्थन में आयोजित चुनावी में बोल रहीं थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि खुले मंच से ओछी बातें कहकर गहलोत अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। नरेगा श्रमिकों को सरकारी काम उधारी में करना पड रहा है। शिक्षा विभाग की लचर व्यवस्था के चलते छह बार प्रश्नपत्र परीक्षा से पहले ही बाजार में आ गए। अब तक के इतिहास मे पहली बार चीनी से ज्यादा गुड महंगा हो गया। गहलोत फिर से खजाना खाली होने का रोना रोने लगे है। उन्होंने पीले चावल देकर लालकृष्ण आडवानी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए सात मई को भाजपा को समर्थन देने का आह्वान किया। इससे पहले राजे का मारवाड की परम्परा के अनुसार स्वागत किया गया।इन्होंने किया संबोधितसभा को पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल, ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत, पूर्व विधायक देवीशंकर भूतडा, रासासिंह के पुत्र तिलकसिंह, रायपुर उपप्रधान कल्याणसिंह, मंडल महामंत्री कानसिंह इंदा, जैतारण प्रधान गजेसिंह सहित अन्य भाजपा पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। न माथुर आए ना ही प्रत्याशीपूर्व मुख्यमंत्री की सभा में प्रदेशाध्यक्ष ओम माथुर, पाली से भाजपा प्रत्याशी पुष्प जैन और राजसंमद प्रत्याशी रासासिंह रावत नहीं पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी रासासिंह की तरफ से उनके बेटे तिलकçंसंह ने इसके लिए जनता से माफी मांगी। रास्ता भटकी राजेराजे को बर से पहले राजसंमद के ही आमेठ क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोघित करना था। वहां रासासिंह सहित भाजपा के आला पदाधिकारी उनका इंतजार कर रहे थे। लेकिन उनके निजी हेलीकॉप्टर के पायलट को रास्ता नजर नहीं आया। काफी देर भटकने के बाद राजे आमेट की बजाय पहले बर पहुंची।
No comments:
Post a Comment