पीएम इन वेटिंग लालकृष्ण आडवाणी ने चुनाव पांच साल की निर्धारित अवधि पूरी होने के बाद ही कराने की नीति निर्धारण पर बल दिया है। उन्होंने देश के सभी लोगों के लिए मतदान अनिवार्य कराना जरूरी बताते हुए इसका अनुकूल समय फरवरी होने की हिमायत की है। वे गुरूवार को यहां मतदान करने के बाद मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे। आडवाणी ने कहा कि समय से पहले होने वाले इस प्रकार के अनावश्यक चुनावी खर्च पर रोक लगाने के लिए पुन: चुनाव कराने के बजाए सम्बधित सरकार के बाकी रह गए समय में शासन की बागडोर मुख्य विपक्ष या सदन में सबसे बडे राजनैतिक दल को सौंपने की नीति निर्धारित की जानी चाहिए। राज्य में करीब 45 डिग्री ऊंचे तापमान के बीच आयोजित हो रहे चुनाव के लिए सुबह साढे नौ बजे मतदान करने पंहुचे आडवाणी ने कहा कि वर्षो के अनुभव से उन्हें अहसास हुआ है कि गर्मी का मौसम मतदान के माहौल के प्रतिकूल है। लोकसभा व विधान सभा के अलावा सभी प्रकार के चुनाव फरवरी माह में कराए जाने चाहिए। सभी नागरिकों को मतदान करना अनिवार्य किया जाना चाहिए। जनादेश एनडीए कोभाजपा के महासचिव व राज्य सभा सदस्य अरूण जेटली ने दावा करते हुए कहा कि गुजरात में मतदाताओं का उत्साह, मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन व पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत भाजपा उम्मीदवारों को निश्चित तौर पर विजय दिलाएगी। देश की जनता की इच्छा इस बार लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री बनाने की है। हांलाकि जेटली ने गुजरात या पूरे देश में भाजपा को हांसिल होने वाली संभवित सीटों की संख्या के बारे में कहा कि वे संख्या के दायरे में नहीं बंधना चाहते।आडवाणी ही होंगे प्रधानमंत्रीअहमदाबाद। मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के घोषित दावेदार लालकृष्ण आडवाणी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। यहां राणिप स्थित नवचेतन माध्यमिक शाला में गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के मतदाता के रूप में गुरूवार को मतदान के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने ये बात कही। मोदी ने कहा कि मतदाताओं को पहले मतदान, फिर घर का काम करना चाहिए। राजकोट। पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल ने डेढ साल बाद अपने रूख में बदलाव लाते हुए गुरूवार को कहा कि उन्हें विश्वास है कि लालकृष्ण आडवाणी देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे।पटेल मतदान से पूर्व संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। पटेल ने दोपहर डेढ बजे यहां सरस्वती शिशु मंदिर स्थित हालांकि इस बार उन्होंने मतदान किया। मतदान से पहले पटेल ने देश के भावी प्रधानमंत्री के सवाल पर कहा कि उन्हें भरोसा है कि आडवाणी प्रधानमंत्री बनेंगे।2009 की बात करोकेशूभाई पटेल ने मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर इतना ही कहा कि अभी 2009 की बात करो। हालांकि कुरेदने पर पटेल ने अप्रत्यक्ष रूप से माना कि मोदी में प्रधानमंत्री बनने के गुण हैं। गुजरात में भाजपा की स्थिति पर पटेल ने कहा कि वे चुनाव प्रचार में नहीं गए हैं। ऎसे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है।
No comments:
Post a Comment