Sunday, April 12, 2009

कम्प्यूटरों के इस्तेमाल के खिलाफ सपा

सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर भारत व वैश्वीकरण के मौजूदा दौर के बीच सपा ने कहा है कि वह अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा व कम्प्यूटरों के इस्तेमाल के खिलाफ है और अगर केन्द्र में उसके सहयोग से सरकार बनी तो वह सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी कि इनको बंद किया जाए। सपा प्रमुख मुलायम सिंह ने पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए यह बात कही। इसके साथ ही पार्टी ने वायदा कारोबार, शेयर ट्रेडिंग व मॉल संस्कृति पर रोक का वादा किया है। सपा के 16 पेज के घोषणा पत्र में ऊंची तनख्वाहों और सुविधाओं पर रोक लगाने, कृषि क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान देने, पाकिस्तान व बांग्लादेश से बेहतर सम्बन्ध बनाने, आतंकवाद के मद्देनजर सीमाओं पर सुरक्षा बढाने पर ध्यान देने, विदेशी व भारतीय बैंकों में जमा काले धन को वापस लाने का भी वादा किया गया है। मुलायाम ने शनिवार को पार्टी महासचिव अमर सिंह और संजय दत्त की मौजूदगी में घोषणा पत्र जारी किया। हालांकि मुलायम ने बाद में अपने रूख को थोडा नरम करते हुए कहा कि हम प्रशासन, शिक्षा व न्यायपालिका में अंग्रेजी के अनिवार्य इस्तेमाल को बंद करने पर जोर दे रहे हैं।

No comments: