Thursday, April 30, 2009

''आडवाणी मजबूत नेता नहीं"

भाजपा पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी मजबूत नेता नहीं हैं। राहुल ने कहा कि पहली बार उन्होंने एक मंत्री को आतंकियों को रिहा करने भेजा था। तत्कालीन गृहमंत्री अब कहते हैं कि उन्हें इसका पता नहीं था। क्या एक मजबूत नेता इस तरह की बात करता है। गाजियाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, ऐसी स्थिति में एक मजबूत नेता कहता कि मैं इस्तीफा दे रहा हूं। उन्होंने कहा कि आडवाणी अब ऐसे दावे कर रहे हैं जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी कंधार एपिसोड पर उनका बचाव करने की स्थिति में नहीं हैं। राहुल ने कहा, मजबूत नेता पाकिस्तान में जिन्ना के बारे में नहीं बोलते। उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सराहना करते हुए उन्हें मजबूत नेता की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि जब वाम दलों ने सरकार पर दबाव डाला और कहा कि वे परमाणु करार पर समर्थन वापस ले लेंगे, तब मैं मनमोहन सिंह से मिला था। उन्होंने मुझसे कहा था कि यह भविष्य के लिए जरूरी है।

No comments: