जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूख अब्दुल्ला ने कहा कि देश को बचाना है तो राम और रहीम को एक साथ रखना होगा। यह एक नहीं रहे तो हिन्दुस्तान नहीं चल सकता। देश को बाहरी नहीं अंदरूनी ताकतों से खतरा है। दुश्मन वह है जो धर्म के नाम पर लडाना चाहता है। हम कब तक लडते रहेंगे।डॉ.अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी एवं अपने दामाद सचिन पायलट के समर्थन में अजमेर, किशनगढ और गगवाना में आयोजित सभाओं को सम्बोधित किया। भाजपा को आडे हाथों लेते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि यह झूठ बोलने और अफवाहें फैलाने में माहिर है। कभी राम मंदिर बनाने की घोषणा करती है, कभी गणेश को दूध पिलाती है। धर्म के नाम पर नफरत फैलाती है।हमें बांटना चाहती है। कांग्रेस सभी जाति धर्म के लोगों को एकता के सूत्र में बांधती है। कांग्रेस चाहती है कि मुसलमान की आंख में राम और हिंदू की आंख में अल्लाह नजर आए। उन्होंने मौलाना अजहर मसूद सहित अन्य आतंककारियों की रिहाई पर भाजपा को कोसा और कहा कि मेरे ऎतराज के बावजूद भाजपा ने उन आतंकियों को छोड दिया।पाकिस्तान से दोस्ती जरूरीअब्दुल्ला ने कहा कि तालिबान पाकिस्तान को छीनने की कोशिश कर रहा है। अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी मानते हैं कि पाकिस्तान को वास्तविक खतरा तालिबान से है। उन्होंने पाकिस्तान से दोस्ती की वकालत करते हुए कहा कि देश अलग-अलग हैं लेकिन दिल एक है। आतंककारियों के सामने झुकने की जरूरत नहीं है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का भी मानना है कि तालिबान से पाकिस्तान बच गया तो हमारे देश की स्थिति भी ठीक रहेगी।
No comments:
Post a Comment