Monday, May 25, 2009

भाकियू के हरपाल गुट का धरना

भारतीय किसान यूनियन के हरपाल सिंह गुट ने यहां सोमवार को विधानसभा पर एक दिन का धरना देकर गेहूं और गन्ने की खरीद का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में गेहूं की सरकारी खरीद बन्द कर दी गई। राज्य सरकार को व्यापारियों द्वारा की जा रही खरीद बन्द करवा सरकारी खरीद शुरू करवानी चाहिए। इसके अलावा शीतगृहों में रखे आलू का भाडा भी नियंत्रित करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय बिजली के बिल बढाकर बिजली आपूर्ति बन्द कर दी गई। स्टाम्प कर बढाकर रजिस्ट्री महंगी कर दी गई है। नहरों में पानी नहीं और घरों में बिजली नहीं है। धरना पच्चीस जून को लोकतंत्र रक्षक सेनानी संगठन द्वारा मुख्यमंत्री मायावती के इस्तीफे की मांग को लेकर आगामी 25 जून को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जाएगा। पहले यह तिथि 25 मई तय की गई थी। संगठन के महासचिव लोलारख उपाध्याय ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर 25 मई को ही धरना आयोजित करने का फैसला किया गया था, लेकिन अब 25 जून की तिथि तय की गई है। इससे तैयारियों के लिए पर्याप्त समय मिल सकेगा।

No comments: