Sunday, May 17, 2009

कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी के अलावा 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त

राजसमन्द। लोकसभा आम चुनाव की शनिवार को हुई मतगणना में राजसमन्द संसदीय सीट से भाग्य आजमा रहे 13 प्रत्याशियों में से कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी के अलावा अन्य सभी 11 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई।
सात मई को लोकसभा आम चुनाव के दौरान राजसमंद संसदीय सीट में करीब 15 लाख मतदाताओं में से मात्र पांच लाख 91 हजार 636 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। नियमानुसार लोकसभा चुनाव लड़ रहे आशार्थी को कुल मतदान का दस प्रतिशत मत हासिल होने पर जमानत बच सकती थी। नियमानुसार आशार्थी को 59 हजार एक सौ 63 मत प्राप्त करने थे लेकिन कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत ने दो लाख 94 हजार चार सौ इक्यावन, भाजपा के रासा सिंह ने दो लाख 48 हजार 561 मत प्राप्त किए। इनके अलावा अन्य कोई भी आशार्थी 15 हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका। बसपा के नीरूराम को 12 हजार 441, देवाराम को छह हजार 195, महेन्द्र सिंह को एक हजार चार सौ 50, रमेश सौलंकी को एक हजार 31, डॉ. गणपत बंसल को मात्र 658, गिरधारी सिंह को एक हजार दो सौ 35, पृथ्वी सिंह को एक हजार 527, भंवर लाल माली को दो हजार 45, मांगीलाल रावल को चार हजार पांच सौ 56, सुखलाल गुर्जर को तीन हजार 85 और सूर्य भवानी सिंह चावड़ा को 13 हजार सात सौ 46 मत प्राप्त हुए।

No comments: