प्रधानमंत्री मनमोहन ङ्क्षसह के नये मंत्रिमंडल में अनुभवी नेताओं के साथ-साथ युवाओं को भी पर्याप्त प्रतिनिधित्व मिलेगा।डा.ङ्क्षसह ने आज यहां फिर से पार्टी संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि नयी सरकार अनुभव और नये जोश का संगम होगी। उन्होंने कहा, नयी लोकसभा में हमारी पार्टी का स्वरूप सरकार के लिए एक वरदान है। आप अनुभव, प्रतिभा तथा युवा जोश के संगम का प्रतिनिधित्व करते हैं। अत: हमारी सरकारी अनुभव और जोश का संगम होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि नये जनादेश के साथ नयी उम्मीदों अपेक्षाओं की चुनौती भी जुड़ी हुई है। उनका कहना था कि राहुल गांधी के नेतृत्व से प्रेरित देश के युवाओं ने बड़ी संख्या में कांग्रेस को वोट दिया है। लेकिन युवाओं की प्रवृति ज्यादा समय तक इंतजार करने की नहीं होती। उन्होंने आगाह किया कि युवा यह सहन नहीं करेंगे कि कामकाज आम दिनों की तरह ही चलता रहे। वे हमसे नयी ऊर्जा के साथ काम करने की उम्मीद रखते हैं और चाहते हैं कि सरकार उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरे।उन्होंने कहा, अत: हमारी पहली प्राथमिकता सरकार को फिर से ऊर्जावान बनाना शासन को सुधारने की होगी, हमें सरकार को अधिक दक्ष तथा प्रभावी, अधिक जवाबदेह तथा सक्रिय बनाना होगा।
No comments:
Post a Comment