Thursday, May 28, 2009

पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल

लोकसभा चुनाव के बाद द्रमुक सरकार ने बुधवार को पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया है। इनमें चुनाव के दौरान आयोग के निर्देश पर मदुरै से हटाए गए पुलिस आयुक्त के.नंदबलन को पुन: मदुरै का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। नंदबलन को चुनाव आयोग के आदेश पर तमिलनाडु पुलिस अकादमी का महानिरीक्षक बनाया गया था।इसके साथ ही एक साल पहले चेन्नई पुलिस आयुक्त बनाए गए राधाकृष्णन का तबादला कर उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बनाया है। इसी प्रकार अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) टी.राजेंद्रन को चेन्नई का पुलिस आयुक्त बनाया गया है। गौरतलब है कि सितम्बर 2008 में डा.अम्बेडकर विधि महाविद्यालय में विद्यार्थियों के दो समूहों में हुए झगडे पर पुलिस आयुक्त आर.शेखर की आलोचना के बाद राधाकृष्णन को पुलिस आयुक्त पद पर पदस्थापित किया था। इस झडप में तीन विद्यार्थी गंभीर रूप से घायल हो गए थे तथा 30 को गिरफ्तार किया था। इसी प्रकार चेन्नई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ए.के.विश्वनाथन को मुख्यालय का महानिरीक्षक बनाया है वहीं जे.के त्रिपाठी अब प्रवर्तन के आईजी होंगे।



No comments: