समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पार्टी के प्रदेश सचिव शेख कमरूद्दीन को लोकसभा चुनाव में पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को बताया कमरूद्दीन पर आरोप था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में अपने गृहनगर गोंडा में कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में मदद की। इसके अलावा चुनाव प्रचार के दौरान पार्टी महासचिव अमर सिंह के खिलाफ बयानबाजी भी की। इन आरोपों की जांच के बाद प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव ने गुरूवार रात कमरूद्दीन को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित करने का फैसला किया।
No comments:
Post a Comment