लोकसभा चुनाव में 262 सीटें हासिल कर इस बार आसानी से सरकार बनाने की स्थिति में पहुंचे कांग्रेस नीत संप्रग में नई सरकार के गठन की कवायद शुरू हो गई है। कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक में रविवार को आगे की रणनीति पर विचार किया गया। जद (एस) जैसे छोटे दल बिना शर्त संप्रग में शामिल होने को तैयार हो गए हैं, वहीं राजद और सपा भी फिर साथ आने को बेकरार दिख रहे हैं। हालांकि ऎसी खबर है कि बैठक में कुछ नेताओं ने सपा और राजद को मंत्रिमण्डल से दूर ही रखने की बात कही है।किसको साथ लिया जाएकांग्र्रेस कोर ग्रुप की बैठक रविवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर बैठक हुई, जिसमें इस विषय पर चर्चा की गई कि गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए निर्दलीयों को साथ में लिया जाए या राजद और सपा जैसे चौथे मोर्चे के दलों पर भरोसा किया जाए। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा प्रणव मुखर्जी, ए.के. एंटनी, पी. चिदम्बरम तथा अहमद पटेल मौजूद थे। लालू को केबिनेट की बैठक के लिए बुलायाराजद अध्यक्ष लालूप्रसाद यादव ने रविवार को यहां कहा कि उनकी पार्टी का समर्थन संप्रग को हमेशा मिलता रहेगा। इस बीच, सोनिया गांधी ने लालू से फोन पर बात कर उन्हें सोमवार को होने वाली केबिनेट की बैठक में शामिल होने को कहा।
No comments:
Post a Comment