Saturday, May 30, 2009

राष्ट्रपति अभिभाषण को मंजूरी

प्रधानमंत्री मनमोहन ङ्क्षसह की दूसरी पारी के नये मंत्रिपरिषद की प्रथम बैठक आज यहां हुई जिसमें १५वीं लोकसभा के प्रथम सत्र के शुरू होने पर राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा संसद के संयुक्त अधिवेशन में दिये जाने वाले अभिभाषण को मंजूरी दी गई।प्रधानमंत्री के निवास पर आज सुबह साढ़े ११ बजे डा. ङ्क्षसह की अध्यक्षता में हुई यह बैठक लगभग दो घंटे चली जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल के अलावा मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य मौजूद थे। बैठक में नई सरकार की भावी नीतियों और कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। समझा जाता है कि इसमें राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना प्रमुख थी।हालांकि बैठक में लिये गये विषयों की आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि इसमें राष्ट्रपति द्वारा आगामी तीन जून को संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में दिये जाने वाले अभिभाषण को मंजूरी दी गई।सूत्रों ने बताया कि बैठक में सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़े मुद्दों पर भी विचार किया गया जिसमें अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करना, सुरक्षा उपायों और सामाजिक क्षेत्र के कार्यक्रम शामिल है।समझा जाता है कि सिंह ने अपनी टीम के साथ नई सरकार के पहले सौ दिन के कार्यक्रम को लागू करने के बारे में बातचीत की। सिंह ने हर मंत्री को उनके संबद्ध मंत्रालयों द्वारा पहले सौ दिन के दौरान हासिल किए जाने वाले लक्ष्य समझाए।

No comments: