बिहार में लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की भारी सफलता के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब "धन्यवाद यात्रा" करेंगे। इसके जरिए वह राज्य की जनता का आभार प्रकट करेंगे। जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने मंगलवार को बताया कि धन्यवाद यात्रा 27 मई को जहानाबाद से प्रारंभ होगी। इस यात्रा में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी तथा राजग के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। जहानाबाद के बाद 29 मई को नीतीश नालंदा संसदीय क्षेत्र जाएंगे जहां वह इस्माइलपुर प्रखंड के तिलहारा गांव में एक सभा को संबोधित करेंगे। सांसदों की सुविधानुसार अन्य संसदीय क्षेत्रों के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे और फिर मुख्यमंत्री मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने न्याय तथा विकास यात्रा के दौरान कई गांवों का दौरा किया था।
No comments:
Post a Comment