शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे पर बरसते हुए कहा कि राज उन पर और उनके पिता बाल ठाकरे पर अपने भाषणों में आरोप लगाना बंद करें।उद्धव ने राज ठाकरे को याद दिलाते हुए कहा कि जब वह रमेश किणी हत्याकाण्ड मामले में फंस गए थे तब बाल ठाकरे ने प्रसिद्ध वकील राम जेठमलानी की सेवा उपलब्ध कराई थी जिसकारण वह बच गए। राज को बुरे दिनों में मिली इस सहायता को भूलना नहीं चाहिए। बाल ठाकरे उन्हें इतनी ऊपर लाए और अब ऎसा लग रहा है वह एक बडी तोप बन गए हैं। उन्होंने पिछली सारी बातें भुला दी हैं और एक बाहरी की तरह बर्ताव कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment