Saturday, May 30, 2009

डायन प्रथा हमारी संस्कृति का अपमान : किरण

भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विधायक किरण माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म परम्परा में डायन प्रथा का कोई स्थान नहीं है। यह हमारी संस्कृति का अपमान है। किरण ने डायन प्रथा के नाम पर निर्दोष महिलाओं पर अत्याचार एवं उनके मान भंग की भत्र्सना की । अविनाशी आत्मा मृत्यु पर विराट में विलीन हो जाती है। पूनर्जन्म पर वह विराट से पृथक होकर शरीर में प्रविष्ठ होती है। आत्मा अपने मूल स्वरूप में किसी का भी अनिष्ठ चिंतन नहीं करती है। गीता एवं रामायण का हमें यह संदेश है। सामाजिक जागरूकता एवं विवेक से ही इस कुप्रथा को समूल नष्ट किया जा सकता है। उदयपुर तथा राजसमंद जिले में एक के बाद एक महिला को डायन बताकर अत्याचार करने की घटनाओं पर महिला समाज सोसायटी की अध्यक्ष माया कुंभट ने आक्रोश व्यक्त किया है। माया कुंभट ने कहा कि राजसमंद के केसर गांव की झवेरी बाई को डायन बताकर प्रताडि़त करने वाले पंचों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि इस कुप्रथा के खिलाफ केन्द्र सरकार को अध्यादेश लाकर सजा का प्रावधान किया जाना चाहिए ।माया कुंभट ने कहा कि उदयपुर संभाग में लगातार बढ़ रही इस तरह की घटनाओं के विरूद्ध जन जागृति लाने के लिए स्वयंसेवी संगठनों को आगे आना चाहिए ।

No comments: