गहन मंथन के बाद केन्द्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के गठन का काम पूरा हो जाने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द ही पार्टी संगठन में फेरबदल कर अपनी नई टीम तैयार करेंगी। पार्टी के चार महासचिवों गुलाम नबी आजाद, मुकुल वासनिक, वी नारायण सामी और पृथ्वीराज चव्हाण के मनमोहन सरकार में शामिल हो जाने के बाद पार्टी संगठन में बदलाव जरूरी हो गया है। यद्यपि इनमें से नारायणसामी और चव्हाण पिछली सरकार में रहते हुए पार्टी का कामकाज संभाल रहे थे। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख जनार्दन द्विवेदी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पार्टी संगठन में जल्द ही कुछ बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि यह काम कब तक पूरा होगा लेकिन ऎसी उम्मीद की जा रही है कि 15वीं लोकसभा के पहले सत्र के अंत तक श्रीमती गांधी की नई टीम बन जाएगी।
No comments:
Post a Comment