Tuesday, May 19, 2009

कुंभ-तुला राशि के सांसदों की संख्या अधिक

पिछले चुनाव की तरह पन्द्रहवीं लोकसभा के लिए राजस्थान से चुने गये सांसदों में कुंभ और तुला राशि वाले जातकों की संख्या अधिक रही है। दोनों बार कर्क राशि का कोई भी सांसद निर्वाचित नहीं हुआ।चुनाव परिणाम के विश्लेषण के अनुसार २००९ के चुनाव में कुंभ राशि के पांच, तुला राशि के चार, मकर, मेष और मीन राशि के तीन-तीन ङ्क्षसह और मिथुन के दो-दो तथा धनु, वृष और वृश्चिक राशि का एक-एक सांसद चुना गया है।कांग्रेस के २० सांसदों में कुंभ राशि के चार, मकर- तुला तीन-तीन ङ्क्षसह, मेष, मीन के दो-दो तथा वृश्चिक , धनु, वृष एवं मिथुन राशि का एक-एक सांसद निर्वाचित हुआ है।भाजपा के चार सांसद कुंभ, मेष, तुला और मीन राशि के है।मिथुन राशि का एक निर्दलीय सांसद भी चुना गया है।पिछले दोनों चुनावों में बारह राशियों में से दस-दस राशियों के नाम वाले सांसद चुने गये। वर्ष २००४ में कर्क और मेष राशि तथा २००९ के चुनाव में कर्क और कन्या राशि का कोई भी सांसद नहीं चुना गया।

No comments: