महाराष्ट्र में शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के बाद अब विधानसभा का भी चुनाव एक साथ लडऩे की घोषणा की है।संवाददाताओं को आज संयुक्त रूप से विधानसभा में विपक्ष के नेता रामदास कदम और भाजपा के राज्य इकाई के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने बताया कि दोनों पाॢटयों ने महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा का चुनाव संयुक्त रूप से लडऩे का निर्णय किया है।एक प्रश्न के जवाब में दोनों नेताओं ने कहा कि दोनों पाॢटयों के बीच कोई मनमुटाव नहीं है और कांग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को हराने के लिए संयुक्त रूप से चुनाव लड़ेंगे।हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव के संबंध में कदम ने कहा, हम लोग हारे नहीं है हमारा मत प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस और राकांपा की तुलना में बढ़ा है।
No comments:
Post a Comment