Friday, May 29, 2009

उप्र में विस की 12 सीट पर उपचुनाव जल्द

लोकसभा चुनाव की हलचल अभी खत्म ही हुई है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 12 और लोकसभा की एक सीट पर जल्द ही उपचुनाव होंगे। लोकसभा चुनाव में विधानसभा के आठ सदस्य चुनाव जीते हैं जिनमें सपा के तीन, कांग्रेस के दो और एक-एक बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के विधायक हैं। विधानसभा के चार सदस्यों ने दूसरे दलों में शामिल होने के कारण इस्तीफा दिया है। समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव कन्नौज और फिरोजाबाद दोनों सीट से लोकसभा चुनाव जीते हैं। उन्होंने कहा है कि चूंकि उन्हें कन्नौज में ज्यादा मत मिले हैं लिहाजा वह फिरोजाबाद सीट से त्यागपत्र देंगे। दो केंद्रीय मंत्री बने लोकसभा चुनाव में सपा ने 17, बसपा ने सात, भाजपा ने चार और कांग्रेस ने दो विधायकों को प्रत्याशी बनाया था। इनमें कांग्रेस के दोनों विधायक सांसद और मंत्री हो गए। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा सीट से जीते और भरथना विधानसभा सीट से त्यागपत्र दे दिया। मुगलसराय सीट से सपा विधायक रामकिशुन चंदौली सीट से लोकसभा के लिए चुने गए। शाहजहांपुर लोकसभा सीट से जीतने वाले मिथिलेश कुमार पुयांवा सीट से विधानसभा सदस्य थे।रालोद की प्रत्याशी अनुराधा चौधरी हारींलखनऊ पश्चिम से विधायक लालजी टंडन लखनऊ लोकसभा सीट से जीते हैं। रारी विधानसभा सीट से जनतादल (यू) के टिकट पर जीते बाहुबली धनंजय सिंह ने बसपा के टिकट पर लोकसभा का चुनाव जौनपुर सीट से लडा और जीत गए। रालोद के टिकट पर विधानसभा के पिछले चुनाव में मौराना सीट से जीते कादिर राणा ने लोकसभा चुनाव के पहले पार्टी से त्यागपत्र दे दिया और बसपा के टिकट पर कैराना सीट से लडे और जीत गए। उन्होंने रालोद की अनुराधा चौधरी को हराया।इन्हें हार का मुंह देखना पडाभाजपा के टिकट पर कोलअसला सीट से विधानसभा का पिछला चुनाव जीते अजय राय ने सपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव वाराणसी सीट से लडा। भाजपा ने दलबदल विरोधी कानून के तहत उन्हें नोटिस दिया और विधानसभा अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने उन्हें 30 मई तक जवाब देने को कहा, लेकिन राय ने 28 मई को ही विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। सपा के मलीहाबाद से विधायक गौरीशंकर ने बसपा में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। बसपा ने उन्हें इटावा सीट से लोकसभा प्रत्याशी बनाया लेकिन वह चुनाव हार गए। इसी तरह विधूना सीट से सपा विधायक धनीराम वर्मा ने भी बसपा में शामिल होने के बाद विधानसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। मुरादाबाद पश्चिम से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीते राजीव चन्ना ने विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद मुरादाबाद लोकसभा सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लडा, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पडा।

No comments: