केन्द्रीय राज्य मंत्री सौगत राय, मुकुल राय, सुल्तान अहमद, शिशिर अधिकारी और सी.एम.जाटुआ शुक्रवार शाम दिल्ली से कोलकाता लौटे। गुरूवार को दिनेश त्रिवेदी सहित इन मंत्रियों ने शपथ ली थी।शुक्रवार को दिल्ली में अपने विभाग का पदभार ग्रहण करने के बाद शाम को विमान से कोलकाता लौटते ही अपने विभागों की प्राथमिकताओं के सम्बन्ध में बातचीत की। पांचों मंत्रियोंं का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। प्राथमिकता: डायमंड हार्बर से दार्जिलिंग तक पर्यटन सर्किट बनाना और कोलकाता से गया तक जलमार्ग सेवा शुरू करना। पर्यटकों के लिए 24 घंटे हेल्प लाइन शुरू करना तथा धार्मिक पर्यटन और समुद्री किनारों का विकास करना।-सुल्तान अहमद, पर्यटन राज्य मंत्रीप्राथमिकता: राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना तथा 100 दिनों के कार्य का क्रियान्वयन करना। ग्रामीण विकास पर जोर -शिशिर अधिकारी,ग्रामीण विकास राज्य मंत्रीप्राथमिकता : बांग्ला भाषा के विकास पर जोर देना तथा बाढ की समस्या के स्थायी समाधान के लिए कदम उठाना।-सी.एम.जाटुआ सूूचना-प्रसारण राज्य मंत्रीप्राथमिकता: कोलकाता एवं हल्दिया बंदरगाह की ड्रेजिंग की समस्या का निपटारा तथा इनका विकास। -मुकुल राय, जहाजरानी राज्य मंत्रीप्राथमिकता : ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कोरिडोर का निर्माण, कोलकाता से आसनसोल के लिए 1200 बसों का परिचालन। 1200 बसों में से कुछ एसी बसें भी रहेंगी।-सौगत राय, शहरी विकास राज्य मंत्री
No comments:
Post a Comment