लालकृष्ण आडवाणी रविवार को सर्वसम्मति से भाजपा संसदीय दल के नेता चुने गए। वे लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई पार्टी संसदीय दल की बैठक में आडवाणी के नाम का प्रस्ताव पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने पेश किया और अनुमोदन पूर्व अध्यक्ष डॉ. मुरली मनोहर जोशी तथा सुषमा स्वराज ने किया। राज्य सभा में वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने आडवाणी के नाम का प्रस्ताव किया। समर्थन अरूण जेटली ने किया।बैठक के बाद स्वराज ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लोकसभा में उप नेता तथा राज्य सभा में विपक्ष का नेता और उप नेता मनोनीत करने तथा संसदीय दल की नई कार्यकारिणी गठित करने का अधिकार आडवाणी को देने का प्रस्ताव किया।
No comments:
Post a Comment